दुर्ग। मिनल केडेकर | दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के वार्डो में कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने सघन जनसंपर्क किया। वे जिस भी वार्ड में गए उनका ऐतिहासिक स्वागत किया और वार्डवासियों ने उन्हें फूलमालाओं से लाद दिया उन्हें मतददाताओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है।उनके साथ भिलाई नगर निगम के महापौर नीरज पाल सभापति गिरवर बंटी साहू जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई के अध्यक्ष मुकेश चन्द्राकर बृजमोहन सिंह एमआईसी सदस्य सन्दीप निरंकारी वार्ड क्रमांक 19 के पार्षद रामानन्द मौर्य वार्ड नम्बर 21 की पार्षद नेहा साहू वार्ड नम्बर 16 के पार्षद केशव चौबे ने सक्रिय सहभागिता दी।सभी वार्डो में जनसभा का आयोजन किया गया जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए राजेन्द्र साहू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने एक आम कार्यकर्ता को लोकसभा का टिकिया दिया है मुझ जैसे आम कार्यकता को टिकिट देकर यह संदेश दिया है कि कांग्रेस गरीबों किसानों एवं मजदूरों की पार्टी है भारतीय जनता पार्टी उद्योगपतियों की पार्टी है उसने सोलह लाख करोड़ का उद्योगपतियों का कर्जा माफ किया है। छत्तीसगढ़ में जब कांग्रेस की सरकार थी उसने किसानों का दस हजार करोड़ रुपये कर्जा माफ है जिससे कर्ज में डूबे किसानों के माथे से चिंता की लकीरों को हट गया दिया किसानों को बहुत बड़ी राहत मिली थी कांग्रेस ने स्वामी आत्मानन्द स्कूलों की सौगात दी थी जिसमे सभी को निशुल्क शिक्षा दी जाती थी लेकिन जैसे ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तब फीस लेना चालू कर दिया गया है।
भारतीय जनता पार्टी बदले के भावना की राजनीति करती है जंहा जहां कांग्रेस की सरकार थी वहां ईडी के छापे पढ़वाया है।देश को भाजपा के दो नेता बेच रहे हैं और देश के दो बड़े उधोग पति खरीद रहे है बेचने वाले का नाम है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह है खरीदने वाले का नाम है अम्बानी और अडानी। दुर्ग जिले में जामुल स्तिथ एसीसी सीमेंट प्लान्ट दो साल पहले ही बिक चुका अब भिलाई इस्पात संयंत्र की बारी है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी सरकारी उपक्रमो का निजीकरण करने की पूरी तरह की तैयारी कर ली है। उद्योगपतियों की गिद्ध नजर भिलाई इस्पात संयंत्र पर है अगर उसे बचाना है तो केंद्र में भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनाए और ऐसा सांसद चुनिए जो सहज सरल और आसानी से उपलब्ध होने वाला क्योंकि मौजूदा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विजय बघेल ने एक बार भी अपनी शक्ल नही दिखाई और ना ही आपके सुख दुख में कभी शामिल नही हुए ।
श्री साहू ने कहा कि जब देश में डॉक्टर मनमोहन सिंह की अगुवाई वाली कांग्रेस की सरकार थी तब लोग अमन चैन और भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए सभी धर्मों के लोग मिलजुलकर सभी त्योहार मनाते थे आज देश के हालात बहुत खराब है। कांग्रेस भारतीय संविधान के निर्माता डॉक्टर भीम राव आम्बेडकर द्वारा लिखित संविधान का पालन करने वाली है जबकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार अब की बार चार सौ पार का नारा दे रही है ताकि देश का संविधान बदल सके अगर भारतीय संविधान से छेड़छाड़ की गई तो देश में अराजकता का माहौल बन जाएगा लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा। जनसभा में वार्ड नम्बर 40 के पार्षद शंकर राव शीतल वर्मा रत्ना चन्द्राकर सुरेश भाई राजू गौतम विमल पाल नन्द कुमार कश्यप इतवारी देवांगन प्रदीप गुलदीप गंगा वर्मा पूर्णिमा साहू सुशीला देवांगन राम कुमार मनहर गोविंद देशलहरे जोहन सिन्हा उपस्थित थे।