जिला प्रशासन बनाम भिलाई इस्पात संयंत्र मैत्रीपूर्ण वॉलीबॉल मैच का आयोजन

भिलाईनगर | नईमुद्दीन खान | भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीडा, सांस्कृतिक और नागरिक सुविधाएं विभाग तथा कार्मिक विभाग के सहयोग से, दुर्ग जिला प्रशासन, नगर निगम, भिलाई ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत,गुरूवार शाम को सेक्टर -1 स्थित पंत स्टेडियम में, एक मैत्रीपूर्ण फ्लडलाइट वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया। छत्तीसगढ़ में 2024 के लोकसभा चुनाव में मतदाता जागरूकता हेतु, दुर्ग जिला प्रशासन और भिलाई इस्पात संयंत्र के पुरुष और महिला वॉलीबॉल खिलाडियों ने यह मैत्रीपूर्ण वॉलीबॉल मैच खेला। इस मैच का आयोजन, आगामी लोकसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर मतदान करके लोकतंत्र को मजबूत करने हेतु सभी नागरिकों, विशेष रूप से युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए किया गया।

मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से खेले गए इस मैत्रीपूर्ण मैच में दुर्ग जिला प्रशासन वॉलीबॉल टीम ने जीत हासिल की।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में, आईएएस-सामान्य पर्यवेक्षक (लोकसभा चुनाव-2024, दुर्ग लोकसभा क्षेत्र) श्रीकेत लाठकर, आईएएस (जिला कलेक्टर -दुर्ग) ऋचा प्रकाश चौधरी, आयुक्त (नगर निगम, भिलाई) देवेश कुमार ध्रुव, सीईओ (जिला पंचायत, दुर्ग) अश्वनी देवांगन, जोन कमिश्नर (नगर निगम, भिलाई) अमिताभ शर्मा, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) ए के चक्रवर्ती, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पवन कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएं) आर के श्रीवास्तव और मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) संदीप माथुर शामिल थे।इस अवसर पर, सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारियों में, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांयें) डॉ कौशलेंद्र ठाकुर, महाप्रबंधक (कार्मिक-वर्क्स) शीजा पी मैथ्यू, महाप्रबंधक (कार्मिक- नॉन वर्क्स एवं माइंस) सूरज कुमार सोनी, महाप्रबंधक (कार्मिक-आईआर एवं सीएलसी) जे एन ठाकुर, महाप्रबंधक (कार्मिक) एच शेखर, महाप्रबंधक (जनसंपर्क) प्रशांत तिवारी, ओए के अध्यक्ष और सेफी के चेयरमैन एन के बंछोर, महासचिव (ओए) परविंदर सिंह, उप महाप्रबंधक (कार्मिक-आईआर एवं सीएलसी) विकास चंद्रा, उप महाप्रबंधक (कार्मिक-एमपीएस एवं रेक्ट.) प्रताप शेखर नायक और उप महाप्रबंधक (कार्मिक- क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं) एस जाखड़, वरिष्ठ प्रबंधक (कार्मिक -आईआर और सीएलसी) रोहित हरित, उप प्रबंधक (कार्मिक- क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं) अभिजीत भौमिक और उप प्रबंधक (कार्मिक- क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं) डेनिस क्रिस्टी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण,

संयंत्र व जिला प्रशासन के विभिन्न कर्मचारीगण, खिलाड़ी, छात्र और बड़ी संख्या में भिलाई टाउनशिप के नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर, जिला कलेक्टर (दुर्ग) ऋचा प्रकाश चौधरी ने उपस्थित सभी लोगों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। प्रारंभ में महाप्रबंधक (कार्मिक- नॉन वर्क्स एवं माइंस) सूरज कुमार सोनी ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से अतिथियों का परिचय कराया।इस आयोजन में कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पवन कुमार ने कहा कि हमने अपने संयंत्र और टाउनशिप में प्रत्येक व्यक्ति को 7 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में अपना बहुमूल्य वोट डालने के लिए प्रेरित करने का लक्ष्य रखा है। मतदाता जागरूकता फैलाने के लिए, समय-समय पर सांस्कृतिक संध्या, मतदान जागरूकता साइकिल रैली और मैराथन सहित कई मतदान जागरूकता गतिविधियाँ भी आयोजित की जा रही हैं।

पवन कुमार ने कहा, क्योंकि हर वोट मायने रखता है इसलिए हम बीएसपी बिरादरी को 7 मई को शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।जिला कलेक्टर चौधरी ने कहा, कि छत्तीसगढ़ में 2024 के भारतीय आम चुनाव का तीसरा चरण 7 मई 2024 को होना है, और 50,000 से अधिक मतदाताओं वाला भिलाई इस्पात संयंत्र का टाउनशिप दुर्ग लोकसभा क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। हमने भिलाई इस्पात संयंत्र के साथ मिलकर, इस मैत्रीपूर्ण मैच और अन्य मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया है। ताकि भिलाई टाउनशिप का प्रत्येक व्यक्ति न केवल स्वयं मतदान करे, बल्कि अपने सहयोगियों, दोस्तों, पड़ोसियों, रिश्तेदारों और अपने आसपास के सभी व्यक्तियों को प्रोत्साहित भी करे। उन्होंने कहा, ”आम चुनाव में अपने मताधिकार का विधिवत प्रयोग करें और राष्ट्र निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान दें।” श्रीकेत लाठकर और ऋचा प्रकाश चौधरी ने लोगों को मतदान करने और लोकतंत्र को मजबूत करने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए उपस्थित खिलाड़ियों के साथ कुछ देर के लिए वॉलीबॉल भी खेला।कार्यक्रम का संचालन क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग के सुप्रियो सेन और शुक्ला द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *