पाटन। गुरमीत सिंह मेहरा। बीजापुर के युवा और साहसी पत्रकार मुकेश चंद्राकर को इलेक्ट्रोनिक मिडिया संघ पाटन द्वारा आज विश्राम गृह पाटन में श्रद्धांजलि कार्यक्रम से विनम्र श्रद्धांजलि दिया गया। तथा पाटन के पत्रकारों ने मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या की निंदा करते हुए कहा पत्रकारों के ऊपर लगातार हमला की घटना हो रही है। जो निंदनीय है। दोषियो पर कड़ी कार्यवाही किया जाये।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में राजकुमार सिँह, खूबी राम साहू, बी आर साहू, यूसुफ़ खान, कोमल वैष्णव, कुंजन लाल भारती, करण साहू, अनिल साहू, विमल थापा उपस्थित रहे।