रीवा|न्यूज़ डेस्क|जिले में अवैध मदिरा की विरूद्ध आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। गत दिनों विभाग द्वारा 8 प्रकरणों में 12 लीटर कच्ची मदिरा एवं 1020 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया। जिसका मूल्य एक लाख 3 हजार 800 रूपये है। जिला आबकारी अधिकारी अनिल जैन ने बताया कि आबकारी उड़नदस्ता प्रभारी एएस ठाकुर के नेतृत्व में हनुमान गढ़ी बांसा थाना गोविंदगढ़ में अवैध मदिरा के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 12 लीटर कच्ची मदिरा एवं 1020 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त कर प्रकरण दर्ज किया गया। कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक बीड़ा पयासी, अदिति अग्रवाल, नेहा प्रजापति, रमागोविंद सिंह, महेन्द्र सिंह, उमाकांत तिवारी, संगीता द्विवेदी, अतुल बागरी एवं आशीष गुप्ता उपस्थित रहे।