उज्जैन | न्यूज़ डेस्क | सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्मा-2 ने सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया | लोग जमकर फिल्म के किरादों को कॉपी कर रहे हैं | कुछ ऐसा ही मध्य प्रदेश के उज्जैन में भी है | पुष्पा की दीवानी पुलिसवाले पर भी चढ़ गई | फिर उन्होंने फिल्म के किरदार एसपी शेखावत का लुक ही कॉपी कर लिया | अब उनका ये रील सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है | यूजर्स अब कॉन्स्टेबल और उनके स्टाइल को जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं | जिले से 60 किलोमीटर दूर महिदपुर रोड थाने के जवान का वीडियो वायरल हुआ है | पुष्पा-2 फिल्म की जबरदस्त सफलता और इसके किरदारों का क्रेज अब आम लोगों के साथ-साथ पुलिसकर्मियों तक में दिखाई देने लगा है | पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है | वीडियो में आरक्षक रणवीर सिंह फिल्म पुष्पा-2 के एसपी शेखावत की तरह स्टाइल मारते हुए नजर आ रहे हैं |
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आरक्षक रणवीर सिंह पुलिस की वर्दी में थाने की टेबल पर पैर रखकर शेखावत की तरह पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं | उन्होंने फिल्म की नकल करते हुए गंजा लुक भी अपनाया है | हालांकि, वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इस पर नाराजगी जताते हुए आरक्षक को ट्रोल कर रहे हैं |
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर क्या कह रहे हैं अधिकारी और आरक्षक
इस मामले में आरक्षक रणवीर सिंह ने माना कि वीडियो उन्होंने खुद बनाया था, लेकिन यह किसी ने फिल्म की क्लिप के साथ जोड़कर वायरल कर दिया | महिदपुर रोड थाना प्रभारी मदन पंवार ने बताया कि यह आरक्षक की गलती थी, जिसे समझा दिया गया है |
अब वायरल वीडियो ने पुलिस विभाग की छवि को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं | फिल्मी अंदाज में वर्दी का ऐसा इस्तेमाल अनुशासन के नियमों के खिलाफ माना जा रहा है | विभागीय अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरक्षक को समझाने की बात कही है |