हिंगणघाट । न्यूज डेस्क । महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी व हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने सोमवार को एसएससी दसवीं का रिजल्ट घोषित किया। इस साल भी लड़कियों ने बाजी मारी है. जीबीएमएम हायस्कूल के कक्षा दसवीं के विद्यार्थीयों ने उल्लेखनिय सफलता प्राप्त कर शहर का नाम रौशन किया।जी.बी. एम. एम शाला की छात्रा रूपाली कांबळे ने 93-60% अंक लेकर शाला में प्रथम स्थान प्राप्त किया, रुतुजा डफ ते 91.20% अंक लेकर दुसरा स्थान प्राप्त किया है, सांजवी दिवटे 89.60% अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया, यश काकडे 88-30% अंक लेकर चौथा स्थान प्राप्त किया।
सिद्धि कोल्हे व कांचन तुराळे 87.20% अंक लेकर संयुक्त रूप से पाँचवे स्थान पर रही। राज्य परिक्षा परिणाम मे कक्षा दसवीं शाला का परिणाम 81% रहा । परिक्षा परिणाम घोषित होने के बाद बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का अभिनंदन मुख्याध्यापक फुटाणे सर उपमुख्याध्यापक मजाज एस.कुरेशी सर, पर्यवेक्षक तराळे सर और शाला शिक्षक व कर्मचारीयों ने मिठाई खिलाकर व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। वर्तमान में निजी स्कुल कालेजो की संख्या में वृद्धि होने के कारण शासकीय स्कुलो में विद्यार्थियों की संख्या घट गयी थी।इसी बीच स्कूल के पर्यवेक्षक तथा। उप मुख्यध्यापक मजाज कुरैशी ने काफी परिश्रम करके स्कुल छात्र-छात्राओं की पट संख्या बढ़ाई, और जरूरतमंद विद्यार्थियों को किताबें, पोशाक, व सहयोग देकर उन्हे हर हाल में पढने के लिए प्रेरित किया।
मजाज कुरेशी ने कहा कि हमने एक कार्ययोजना तैयार की है, जिसपर आगामी शेक्षणिक सत्र से अमल शूरू होजाएगा।विभिन्न विषयों को इसमें सम्मिलित किया है जिसमें महत्वपूर्ण है सॉफ्ट स्किल्स समय प्रबंधन कौशल, नेतृत्व कौशल, एक मजबूत कार्य नीति, समस्या सुलझाने की क्षमता, उच्च भावनात्मक बुद्धिमत्ता और विभिन्न प्रकार के शिक्षण मोड और तरीकों को नियोजित करने के लिए आवश्यक ज्ञान और अनुकूलन क्षमता जैसे विषयों को लिया जाएगा।विद्यार्थीयो ने अपनी सफलता का श्रेय शाला के सभी शिक्षको को दिया।