23 जून समागम के लिए जयपुर की सिख संगतों का आयोजन : शिरोमणी कमेटी के प्रधान करेंगे कौम को संबोधित

जयपुर । न्यूज डेस्क । आयोजन जयपुर की सरज़मी पर वो इतिहास बनाएगा, जिसकी खुशबोई से पूरा विश्व महकेगा बस सभी संगतों की जुबान पर यही अल्फ़ाज़ थे। विश्व प्रसिद्ध शख्शियत भाई गुरप्रीत सिंह जी रिंकू वीर जी के 23 जून को होने वाले समागम के लिए एक भव्य मीटिंग का आयोजन गुरद्वारा पानीपेच नेहरू नगर में रखा गया था। मीटिंग के लिए सिख संगतों सहित दूसरे धर्म समाज के लोगों में भी भरपूर उत्साह देखा गया। इस समागम की तैयारियों के लिए व विशेषकर दूसरे जिलों व राज्यों से आने वाली संगतों की रिहाइश के लिए चर्चा हुई।

कमाल बा-कमाल जयपुर की संगतों में सेवा लेने की जैसे होड़ लग गई। वीर तो वीर बीबियों का भी उत्साह देखने लायक था। हर प्रबंध से लेकर प्रचार प्रसार तक के लिए खूब मंथन हुआ। क्योंकि यह सिर्फ आयोजन नही बल्कि अपने आप मे जयपुर में एक इतिहास लिखने की कवायद है कि यह गुरुनानक साहिब का घर है जहां सभी धर्म जात-बिरादरी के लोग एक साथ बैठ नफरत की फ़िज़ायों को दरकिनार कर आपसी प्रेम प्यार मुहब्बत और भाईचारे का पैगाम मिलता है*। और यही संदेश देश में अमन-शांति की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।

आज की मीटिंग में सरदार अजयपाल सिंह जी, भाई तेजिंदर पाल सिंह टिम्मा, हरचरण सिंह,हरविंदर सिंह बग्गा रूबी गुरमीत सिंह, रविन्द्र पाल सिंह नरूला,राजन सिंह, संदीप हसानी मनमोहन सिंह,हरजीत सिंह,अमरजीत सिंह,गुरप्रीत सिंह बग्गा, मनिंदर सिंह साकेत,गुरिंदर सिंह, चुन्नू सिंह,मोहित बेदी, जसबीर सिंह चावला,गुलशन मक्कड़, रबिन्द्र सिंह पप्पू, हरविंदर सिंह खुराना,औंकार सिंह,हरदीप सिंह चहल,जोली वीर जी, नरेश बिरयानी, रूपेश टेलर, अमरजीत सिंह शैरी,गुरसिमरन सिंह चिंकू, मनमोहन सिंह मणी, बीबी जोगिंदर कौर, अमरदीप कौर, डाक्टर मनजीत कौर, डाक्टर मनिंदर कौर विन्की, इंद्रजीत कौर,जसबीर कौर,परविंदर कौर चहल, राजप्रीत कौर आदि शामिल हुए और बड़ी श्रद्धा भावना उमंग व तरंग के साथ मीटिंग का समापन हुआ । तेजिंदर पाल सिंह टिम्मा 94140-89123

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *