हिन्दू उत्सव समिति धर्म परिवार की हुई बैठक : 14 जनवरी को अटल पार्क में होगा पतंग महोत्सव

रीवा। समशेर सिंह गहवार | हिन्दू उत्सव समिति धर्म परिवार के अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू की अध्यक्षता एवं आजीवन संरक्षक नारायणन डिगवानी व एडवोकेट सुनील अग्रवाल के विशेष उपस्थिति में पदाधिकारी और सदस्यों की कार्यालय में बैठक नववर्ष के प्रथम पर्व मकर संक्रांति के अवसर पर गत वर्षो की तरह पतंग महोत्सव कार्यक्रम आयोजन धूमधाम से कराए जाने का निर्णय लिया गया। उक्त जानकारी समिति के महासचिव सुरेश बिश्नोई ने देते हुए बताया कि इस वर्ष पतंग महोत्सव का कार्यक्रम शहर के अटल पार्क में हैदराबाद की कलात्मक पतंग के साथ किया जाएगा। उन्होंने बताया की पतंग महोत्सव में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का पंजीयन 14 जनवरी को अटल पार्क में ही दिन 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। पंजीकृत प्रतिभागियों को समिति की ओर से हैदराबाद से मंगाए गए कलात्मक पतंग निशुल्क दिए जाएंगे।

बैठक उपरांत समिति के पूर्व अध्यक्ष जगदीश ताम्रकार के धर्मपत्नी के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर मृत आत्म तथा शोक संतृप्त परिवार की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस दौरान समिति के कोषाध्यक्ष प्रकाश तोमर, नगर अध्यक्ष अनिल मिश्रा युवा अध्यक्ष सुमित मांजवानी सांस्कृतिक सचिव राजीव वर्मा गुड्डू मनीष साहू पुनीत वर्मा गोलू राजेश साहू नागेंद्र वर्मा, प्रभात सिंह , राजेश नामदेव आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *