नागपुर । एड अब्दुल अमानी कुरैशी | उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक्स पर जानकारी दी है कि सरकार ने राज्य में होम गार्डों का मानधन लगभग दोगुना करने का निर्णय लिया है और इसके लिए सरकारी आदेश भी जारी कर दिया गया है। चुनाव से पहले सरकार के इस निर्णय से होम गार्ड को बड़ी सौगात मिली है। फडणवीस ने एक्स पर लिखा, राज्य में होम गार्डों का मानधन लगभग दोगुना करने का सरकारी आदेश जारी कर दिया गया है।
इसे 570 रुपये प्रतिदिन से बढ़ाकर अब 1083 रुपये कर दिया गया है। उपमुख्यमंत्री ने बताया है कि होम गार्ड को मिलने वाला यह मानधन अब देश में सर्वाधिक है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा विभिन्न भत्तों की राशि भी दोगुनी कर दी गई है। उपहार भत्ता 100 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये और भोजन भत्ता 100 रुपये से बढ़ाकर 250 रुपये कर दिया गया है। इस फैसले से राज्य के करीब 55,000 होम गार्डों को फायदा होगा। यह बढ़ोतरी 1 अक्टूबर 2024 से लागू की गई है।