नागपुर | ऐडवोकेट अब्दुल अमानी कुरैशी | शहर व तहसील मे बड़ी संख्या में दूकानों, शादियों, जन्मदिनों और घरों में पानी के डिब्बे और जार का उपयोग किया जाता है | नागरीक औषधी प्रशासन तथा मनपा प्रशासन का इस पर ध्यान नहीं हैं | एक तरह से इस लापरवाही से नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है | राष्ट्रीय भूजल सर्वेक्षण, खाद्य एवं औषधि प्रशासन से अनापत्ति प्रमाण पत्र के बिना ठंडे पानी के डिब्बे और जार की आपूर्ति नहीं की जानी चाहिए | शुद्ध पानी की आड़ में अवैध कारोबार फल फूल रहा है | कई लोगों ने बिना अनुमति के शुद्ध पानी के नाम पर मनमाना कारोबार शुरू कर दिया है |
व्यक्तिगत स्वच्छता की कमी इस पानी की आपूर्ति के लिए कैन भरने वाले व्यक्ति के लिए कोई व्यक्तिगत स्वच्छता मानको का पालन नहीं किया जाता है | लोगों के स्वास्थ्य सेहो रहा खिलवाड़आशंका जताई जा रही है कि कही ठंडक और शुद्धता की गारंटी देकर आम नागरिकों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है | यह कुटीर उद्योग बिना अनुमति के चलाया जा रहा है | संबंधित विभाग खामोश है | पानी को शुद्ध करने के कई नियम है | अधिकांश आरओ प्लांट मालिक इनमें से किसी भी नियम का पालन नहीं करते हैं | आम जनता नहीं जानती की पानी शुद्ध है या अशुद्ध. शुद्ध पानी के डिब्बे शादियों, जन्मदिनों, सामाजिकऔर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ अन्य स्थानों पर भी व्यापक रूप से उपयोग किए जा रहे हैं |