रीवा 27 मार्च 2024. रीवा संसदीय क्षेत्र के लिए मतदान की तिथि 26 अप्रैल निर्धारित की गई है। निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक मतदाता को मताधिकार के उपयोग के लिए पूरी सुविधा दी जा रही है। निर्वाचन आयोग द्वारा अनिवार्य सेवाओं में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा दी गई है। आयोग द्वारा चिकित्सा सेवा, अग्निशमन सेवा तथा विद्युत की आपूर्ति से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों को अनिवार्य सेवा अधिसूचित करते हुए |
डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा दी गई है। लोकसभा निर्वाचन के कवरेज से जुड़े पत्रकारों को भी अनिवार्य सेवा में मानते हुए उन्हें भी डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा दी जाएगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा देने के लिए विभागवार नोडल अधिकारी तैनात किए हैा। जारी आदेश के अनुसार लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के लिए मेडिकल आफीसर क्रमांक दो डॉ केवी गौतम तथा अग्निशमन सेवाओं के लिए फायर आफीसर नगर निगम रीवा मुरारी कुमार को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
ऊर्जा विभाग के लिए कार्यपालन यंत्री आशीष बैन तथा जनसंपर्क विभाग एवं पत्रकारों के लिए प्रभारी उप संचालक उमेश तिवारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिला निर्वाचन अधिकरी ने कहा है कि नोडल अधिकारी जिला निर्वाचन कार्यालय की डाक मतपत्र शाखा से संपर्क करके फार्म 12 डी प्राप्त कर लें। आयोग द्वारा मान्य व्यक्तियों को इसे उपलब्ध कराकर आयोग के निर्देशों के अनुसार भरे हुए फार्म 12 डी 15 अप्रैल तक रिटर्निंग आफीसर को उपलब्ध कराएं। साथ ही इनके लिए मतदान दिवस का निर्धारण कर मतदान सुविधा केन्द्र का निर्माण कराएं जिससे अनिवार्य सेवाओं में तैनात मतदाता मताधिकार का उपयोग कर सकें।