कंगना रनौत ने सुभाष चंद्र बोस को बताया देश का पहला प्रधानमंत्री

नयी दिल्ली | जसविंदर सिंह | बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत राजनीति में उतर चुकी हैं। वह भाजपा की उम्मीदवार हैं और लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लड़ने वाली हैं। कंगना चुनाव की तैयारियों में लग गई हैं और रैलियां कर रही हैं। इसी बीच कंगना का एक वीडियो सामने आया है.जिसमें वह सुभाष चंद्र बोस को देश का पहला प्रधानमंत्री बता रही हैं। जिसे लेकर विपक्षी नेता और तमाम लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक्टर प्रकाश राज ने भी कंगना के इस बयान पर उनका और भारतीय जनता पार्टी का मजाक उड़ाया है।सोशल मीडिया पर तमाम लोग कंगना का वीडियो शेयर कर रहे हैं।

एक्टर प्रकाश राज ने भी वीडियो शेयर करते हुए लिखा हैए श्सुप्रीम जोकर पार्टी की जोकर३ कितना अपमान है। प्रकाश राज की पोस्ट पर तमाम लोग कमेंट्स कर रहे हैं और कंगना की खिल्ली उड़ा रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस ज्ञान के साथ कंगना चुनाव लड़ने जा रही हैं। वहीं कुछ पूछ रहे हैं कि कंगना कौन से स्कूल से पढ़ी हैं।आलिया भट्ट से हो रही तुलना..कंगना रनौत की तुलना लोग आलिया भट्ट से कर रहे हैं।

आलिया को उनके आईक्यू के लिए खूब ट्रोल किया जाता है। अब सोशल मीडिया यूजर्स कंगना के नाम पर चुटकी लेते हुए आलिया का जिक्र कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है जब आलिया भट्ट ने नेशनल टेलीविजन पर ऐसा कुछ कहा था तो वह सिर्फ 19 साल की थी, लेकिन यहां लगभग 40 साल के तथाकथित राष्ट्रवादी उर्फ अंध भक्त इसके लिए जीनियस ऑफ द ईयर हैं।बता दें कि इससे पहले भी कंगना कई बार ट्रोल हो चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था कि देश को असली आजादी साल 2014 में मिली जब नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने। इसके लिए विपक्ष और एंटी बीजेपी लोगों ने एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *