भिलाई | मिनल केडेकर | मोहर्रम कर्बला कमेटी की जानिब से 2 जोड़ों का निकाह हुसैनी मस्जिद के इमाम तारिक अनवर ने कुबूल कराया। इस दौरान दोनों जोड़ों की खुशहाल जिंदगी के लिए दुआएं की गई। दोनों जोड़ों को कमेटी की ओर से जरूरी सामान भी दिए गए।
इस दौरान मोहर्रम कर्बला कमेटी के सरपरस्त मंसूर ज़फ़र इमदादीवाला रायपुर, पूर्व सीएसपी विरेन्द्र सतपती,मोहम्मद ताहिर,पीरजहां शेख, बरकत अली, मुनसफ अली,हज़रत अली, गुलाम सिद्दीक, मोहम्मद नईम और मोहम्मद फयाज सहित तमाम लोग मौजूद थे।