भिलाई। गुरमीत सिंह मेहरा। विगत दिनों भिलाई खण्डेलवाल समाज कार्यकारिणी की सुपेला कॉफी हाउस में बैठक हुई। जिसमें सभी सदस्यों ने मिलकर यह निर्णय लिया कि भिलाई खण्डेलवाल समाज का पारिवारिक मिलन समारोह मनाया जाए।
दिनांक 5 जनवरी रविवार को शांति नगर स्थित दिगम्बर खण्डेलवाल भवन में यह आयोजन किया जायेगा। इस समारोह में समाज के सभी बच्चे, महिलाएं एवं पुरुष शामिल होंगे। यह कार्यक्रम प्रातः 11 बजे से संध्या 6 बजे तक रहेगा। विशेष रूप से भिलाई समाज के सभी सदस्य एवं वृद्ध एवं वरिष्ठजनों को आमंत्रित किया गया है। जिसमे उनका श्रीफल देकर उनके योगदान के लिए मान सम्मान किया जाएगा। साथ ही नई पीढ़ी के बच्चों एवं युवकों को उनके विशेष योग्यता के लिए पुरस्कृत किया जाएगा मिलन में खेलकूद, गीत संगीत एवं अन्य कार्यक्रम होंगे। समाज सुधार की दिशा में भी सामुहिक चर्चा की जावेगी। यह जानकारी समाज के अध्यक्ष उमाकांत ताम्बी ने दी।
इस अवसर पर भिलाई खंडेलवाल समाज के संरक्षक गोपाल बढ़ाया, प्रदीप वेद, नंदकिशोर मेंठी, एवं कार्यकारिणी सदस्य मोहन बढ़ाया, प्रकाश घीया सभी ने सकल भिलाई खंडेलवाल समाज को स्नेह मिलन प्रोग्राम में शामिल होने का आव्हान किया है।