13 जनवरी 2025 से महाकुंभ की शुरुआत , 5 दिन प्रयागराज रहेगा नो व्हीकल जोन : पढ़े पूरी रिपोर्ट

प्रयागराज | न्यूज़ डेस्क | संगम की धरती पर 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है | महाकुंभ को लेकर पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं | एडीजी प्रयागराज जोन भानु भास्कर के मुताबिक महाकुंभ के दौरान 29 जनवरी को होने वाले मौनी अमावस्या के स्नान पर पांच दिनों तक शहर और मेला क्षेत्र नो व्हीकल जोन रहेगा | 27 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक शहर और मेला क्षेत्र में वाहन नहीं जा सकेंगे | दूसरे शहरों से आने वाले वाहनों को शहर के बाहर बनाए गए पार्किंग स्थलों पर ही रोक दिया जाएगा | पार्किंग स्थलों से शटल बसों की मदद से श्रद्धालु मेला व शहर पहुंच सकेंगे |

अमावस्या के अलावा अन्य चार प्रमुख स्नान पर्वों पर 3 दिन शहर और मेला क्षेत्र नो व्हीकल जोन रहेगा | वाहन शहर के बाहर ही पार्किंग में रोक दिए जाएंगे | श्रद्धालु शहर के अंदर और मेले में शटल बसों की मदद से ही पहुंच सकेंगे | उन्होंने कहा है कि 24 सेटेलाइट पार्किंग बनाई गई हैं, जो मेले के सबसे करीब हैं | इन पार्किंग में सभी बेसिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं | व्यवस्था ऐसी की गई है कि जिस दिशा से श्रद्धालु आएंगे, उसी दिशा में बनाए गए स्नान घाटों पर स्नान करेंगे | सामान्य दिनों में श्रद्धालुओं को स्नान के लिए एक से डेढ़ किलोमीटर जबकि पर्व के दिनों में तीन से चार किलोमीटर पैदल चलना पड़ेगा |

मुख्य स्नान पर्व के दिनों पर प्रयागराज संगम स्टेशन बंद रहेगा | एक दिन पहले और एक दिन बाद भी इस स्टेशन से कोई ट्रेन नहीं चलेगी | सिविल लाइंस बस अड्डे को शटल बस का केंद्र बनाया जाएगा | हर दिशा से आने वाली शटल बसें सिविल लाइंस बस अड्डे से होकर गुजरेंगी | मेले के दौरान शहर में स्थित रोडवेज बस अड्डों से बसों का संचालन नहीं होगा | इस दौरान शहर के बाहर बनाए गए बस अड्डों से ही बसें चलेंगी | इसके अलावा किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए ग्रीन कॉरिडोर भी बनाया गया है | जिससे जरुर पड़ने पर एंबुलेंस को सुरक्षित निकाला जा सके |

1900 हेक्टेयर में 102 छोटे बड़े पार्किंग स्थल
गौरतलब है महाकुंभ में लगभग 1900 हेक्टेयर में 102 छोटे बड़े पार्किंग स्थल बनाए गए हैं | इन पार्किंग स्थलों में साढ़े 5 लाख से ज्यादा वाहन खड़े किए जा सकते हैं | प्रयागराज में आने वाले सभी सात मार्गों पर ट्रैफिक का समुचित इंतजाम किया गया है, ताकि महाकुंभ मेले में आने वाले किसी श्रद्धालु को किसी तरह की परेशानी ना हो पुलिस की ओर से ट्रैफिक को लेकर एडवाइजरी भी जारी की गई है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *