दुर्ग । गुरमीत सिंह मेहरा। रविवार को दुर्ग जिले व नगर के सभी मंदिरों के ट्रस्टी एवं मंदिर समितियो को आमंत्रित कर श्रीराम देव बाबा मंदिर गंजपारा दुर्ग में बैठक सह सम्मान कार्यक्रम किया गया, जिसमें सभी मंदिरों के ट्रस्टी एवं समितियों का आगमन हुआ। कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता विश्व हिंदू परिषद छत्तीसगढ़ के प्रांत कार्याध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा थे, अध्यक्षता विश्व हिन्दू परिषद् के प्रांताध्यक्ष संतोष गोलछा ने किया। विहिप के अधिकारियो द्वारा बहुत ही महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। साथ ही सभी मंदिर ट्रस्टी एवं समितियों को उनके द्वारा किए जा रहे सेवा कार्य व हिन्दू जागरण के कार्यों के लिए प्रशस्ती पत्र एवं भगवा गमछा भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित विश्व हिंदू परिषद छत्तीसगढ़ प्रांत के सह मंत्री व दुर्ग जिला पालक नंदूराम साहू, प्रांत संपर्क प्रमुख राहुल गुलाटी, मंदिर एवं अर्चक पुरोहित प्रांत प्रमुख नीलेश शर्मा, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ दुर्ग विभाग गौरक्षा प्रमुख विजय अग्रवाल, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ दुर्ग नगर संघचालक नितिश चंद्राकर, रामदेव बाबा मंदिर समिति के अध्यक्ष मुकेश राठी व अशोक राठी , पूर्व जिला संघचालक गणेशशंकर देशपांडे, विश्व हिंदू परिषद दुर्ग विभाग मंत्री अनिल गुर्जर, दुर्ग विभाग संपर्क प्रमुख शैलेंद्र सिंह परिहार, बजरंग दल दुर्ग विभाग सह संयोजक राकेश रामलोचन तिवारी, विश्व हिंदू परिषद दुर्ग जिला अध्यक्ष मनीष बुचासिया, विश्व हिंदू परिषद दुर्ग जिला उपाध्यक्ष मानसी गुलाटी, विश्व हिंदू परिषद दुर्ग जिला मंत्री बबलू सिंह, दुर्ग जिला सह मंत्री विजय दुबे, बजरंग दल दुर्ग जिला संयोजक सौरभ देवांगन, जिला सह संयोजक पुष्पराज सिंह,खेमलाल सेन, दुर्ग नगर अध्यक्ष सुनील वैष्णव, भिलाई नगर अध्यक्ष रामकुमार राय, दुर्ग नगर संयोजक बलदाऊ साहू, नगर सह संयोजक मिलाप निषाद, नगर बलोपाशना प्रमुख आशुतोष तिवारी, नगर गौरक्षा प्रमुख नरसिंग सिन्हा, नगर सुरक्षा प्रमुख नीतेश यादव के साथ लगभग 80 मंदिर समिति के पदाधिकारीगण उपस्थित थें ।