जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में उम्मीदवारों के साथ बैठक संपन्न

रीवा | न्यूज डेस्क | रीवा 08 अप्रैल 2024. लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु संसदीय क्षेत्र रीवा के निर्वाचन के लिये 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में उम्मीदवारों के साथ संपन्न हुई। बैठक में श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा कि सभी उम्मीदवार निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित चुनाव की आदर्श संहिता का पालन करें। निर्वाचन आयोग पूरी पारदर्शिता के साथ शांतिपूर्वक निर्वाचन संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

सभी उम्मीदवार मतदान के दिन मतदान केन्द्र से निर्धारित सीमा के बाद अपनी टेबिल लगाएं। चुनाव प्रक्रिया के दौरान यदि किसी तरह की कठिनाई होती है तो अवगत कराएं। आपकी कठिनाई दूर की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी उम्मीदवार अपने मतगणना एजेंट तथा मतदान एजेंट के नाम एवं परिचय पत्र के लिए फोटो समय पर उपलब्ध करा दें। सभा, रैली तथा जुलूस प्रशासन से अनुमति लेने के बाद ही निकालें। वाहनों तथा लाउडस्पीकर का उपयोग अनुमति लेकर ही करें। निजी घरों में मकान मालिक की लिखित अनुमति के बाद ही प्रचार सामग्री लगाएं। शासकीय भवनों तथा सार्वजनिक स्थलों में पोस्टर बैनर न लगाएं।

सभी उम्मीदवार निर्भय होकर निर्वाचन संबंधी कार्य करें। विधि सम्मत चुनाव प्रचार में किसी तरह की रोक नहीं है। निर्धारित तिथि में चुनाव खर्च का विवरण अनिवार्य रूप से व्यय लेखा टीम को उपलब्ध कराएं। निर्धारित तीन तिथियों में 13, 18 व 23 अप्रैल को अपने व्यय रजिस्टर जांच के लिये व्यय टीम के समक्ष प्रस्तुत करें। बैठक में उम्मीदवारों ने निर्वाचन से संबंधित अन्य जानकारी प्राप्त की। उनकी शंकाओं का उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले ने समाधान किया। मास्टर ट्रेनर एसपी शुक्ला ने आयोग के दिशा निर्देशों का प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर सहायक रिटर्निंग आफीसर पीएस त्रिपाठी सहित उम्मीदवार एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *