नगर कीर्तन मीटिंग : सिख पंचायत एवं सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी उपस्थिति

भिलाई । महेंद्र कुमार जांगड़े। दशम पिता धन धन श्री गुरु गोविंद सिंघ साहिब जी के प्रकाश पर्व को समर्पित नगर कीर्तन की आज बैठक गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा सेक्टर 6 में गुरुद्वारा के प्रधान सरदार तारा सिंह की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ सिख पंचायत एवं सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों की उपस्थिति में की गई ।

1.आज की बैठक में नगर कीर्तन पर सर्व सहमति बनी की नगर कीर्तन प्रकाश पूरब से एक सप्ताह पहले 29- -12 -2024 दिन रविवार को गुरुद्वारा श्री गुरु रामदास जी न्यू खुर्सीपार से निकाला जाएगा ।

2. नगर कीर्तन का रूट तय किया गया जिसमें नगर कीर्तन कनाल रोड से नंदिनी रोड से पावर हाउस ब्रिज से होते हुए सेक्टर एवेन्यू में जाएगा एवं समाप्ति सेक्टर 6 गुरुद्वारा साहिब में होगी ।

3. नगर कीर्तन का प्रस्थान सुबह 11:00 बजे से होगा एवं समाप्ति 6:30 बजे शाम गुरुद्वारा साहिब सेक्टर 6 मे होंगी ।

4.पंच प्यारे साहिबान पंज निशान साहिब पांच कृपाण धारी एवं चौबदार की तैयारी सिख पंचायत द्वारा केंप 1 गुरुद्वारा प्रधान बलदेव सिंह जी को दी गई ।

5. नगर कीर्तन में झाड़ू की सेवा एवं बुलेट गाड़ी पटाखे वाली प्रतिबंधित रहेगी एवं पायलट गाड़ी नहीं रहेगी।

6. सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटिया गुरुद्वारा गेट की सेवा के लिए सेक्टर 6 गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से संपर्क करें ।

7. पालकी साहिब पर शब्द कीर्तन के लिए गुरुद्वारों के जथो के नाम दिए जाएं ।

8. सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कम से कम 10 मेंबर नगर कीर्तन वाले दिन 10:00 बजे गुरुद्वारा साहिब पहुंचेंगे ।

9. नगर कीर्तन की सभी तैयारियां का जायजा लेने के लिए सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटीओ की अगली मीटिंग 22.12.2024 दिन रविवार दोपहर 3:00 बजे गुरुद्वारा श्री गुरु रामदास जी न्यू खुर्सीपार में रखी गई है । संपूर्ण नगर कीर्तन सिख पंचायत की देखरेख में निकलेगा एवं युथ सिख सेवा समिति भिलाई के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छोटू द्वारा भी नगर कीर्तन में पूर्ण सहयोग की बात कही ।

10. आज की बैठक में छत्तीसगढ़ सिख पंचायत के अध्यक्ष जसवीर सिंह चहल वाइस चेयरमैन गुरमीत सिंह गांधी, पलविंदर सिंह रंधावा, महासचिव गुरनाम सिंह, जसबीर सिंह सैनी , सिख सेवा समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छोटू कोषाध्यक्ष मलकीत सिंह,हरनेक सिंह कैंप एक प्रधान बलदेव सिंह,,गुरमेज सिंह सोखी, सतवंत सिंह रंधावा, नेहरू नगर प्रधान हरमिंदर सिंह सैनी.. इंद्रजीत सिंह सैनी,हरपाल सिंह कमल, हरपाल सिंह हैप्पी, बेबे नानकी गुरुद्वारा प्रधान कुलवंत सिंह, सुच्चा सिंह दाना,त्रिलोचन सिंह सिद्धू, सुखदेव सिंह लाडी, बलविंदर सिंह,रणजीत सिंह नेहरू नगर पूर्व चेयरमैन स्वर्ण सिंह केम्बो, सुच्चा सिंह, सुच्चा सिंह सैनी,स्वर्ण सिंह कोक,मनजीत सिंह, गुरदेव सिंह,सुखबीर सिंह ब्रोका, अवतार सिंह,सरबजीत सिंह नंदरा , एवं स्त्री सत्संग की बीबी कुलवंत कौर, सुखविंदर कौर,मनजीत कौर,बलविंदर कौर, के साथ-साथ स्वरूप सिंह,, मुखविंदर सिंह,राजू सिंह सरपाल,हीरा सिंह, पुष्पक सिंह,,बलजीत सिंह एवं अन्य मेंबर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *