नरेंद्र सोनी ने थामा भाजपा का दामन : जेपी नड्डा के गमछा पहना किया स्वागत

राजनंदगांव। संजय कश्यप। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में देशहित और राष्ट्रीय सुरक्षा की ध्यान में रखते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व प्रदेश अध्यक्ष किरण सिहदेव के नेतृत्व में भिलाई में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करने पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में नरेंद्र सोनी भाजपा में शामिल हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने स्वयं नरेंद्र सोनी को पार्टी गमछा कंधे में डालकर भाजपा परिवार में शामिल किया ।


बता दे की नरेंद्र सोनी छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के पश्चात छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के सत्ता के रहते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता रहते हुए शासकीय रानी रश्मि देवी महाविद्यालय के प्रथम निर्वाचित अध्यक्ष बने और कई वर्षों तक साधारण कार्यकर्ता बन रहे वही पूर्व सांसद खैरागढ़ विधानसभा के विधायक रहे राजा देवव्रत सिंह के निधन के पश्चात खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में जनता कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी रहे हैं राजनांदगांव के पूर्व सांसद देवव्रत सिंह के बहन दामाद है और राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा समय तक सांसद रहने का रिकॉर्ड राज परिवार का ही है ।


श्री सोनी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण सिंह देव प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव सहित उन सभी का आभार प्रदर्शन किया और साथ ही सभी वर्गों से आवाह्न किया कि छत्तीसगढ़ में भाजपा को विजई बनावे ताकि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश पूरे विश्व में तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर हो सके और विकसित भारत का सपना साकार हो सके ।

उक्त आयोजित विशाल जनसभा मंच में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित दुर्ग भाजपा सांसद प्रत्याशी विजय बघेल जिला अध्यक्ष महेश वर्मा निशु पांडे युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित साहू पूर्व सांसद चंदूलाल साहू पूर्व महिला विकास मंत्री रमशिला साहू लाभ चंद बाफना रोहन साहू जितेंद्र साहू भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी सहित युवा मोर्चा के पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *