रीवा | समशेर सिंह गहवार | राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन 25 जनवरी को किया जायेगा। शासकीय कन्या महाविद्यालय के सभागार में जिला स्तरीय 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस को प्रात: 10 बजे से समारोह पूर्वक संपन्न कराने के लिये कलेक्टर प्रतिभा पाल द्वारा विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये हैं।
कार्यक्रम आयोजन के लिये प्राध्यापक शासकीय कन्या महाविद्यालय देवाशीष बनर्जी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वैशाली जैन एसडीएम हुजूर को नवीन मतदाताओं एवं बीएलओं को उपस्थित कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही अन्य विभागीय अधिकारियों को विभिन्न दायित्व भी सौंपे गये हैं।