मास्‍टर्स के इशारे पर ड्रग पैडलर्स ,अलग-अलग रास्‍तों से पहुंचाया दिल्‍ली : दो आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली। न्यूज डेस्क । पाकिस्‍तान से चलकर बर्बादी का सामान पहले गुजरात और फिर वहां से अलग-अलग रास्‍तों से दिल्‍ली पहुंचाया गया । खाड़ी देशों में बैठे मास्‍टर्स के इशारे पर इस सामान को दिल्‍ली से न केवल देश के अलग-अलग शहरों में भेजा जाना था, बल्कि विदेश के कई ठिकाने भी थे । अब नापाक मंसूबों को आखिरी अंजाम तक पहुंचाने की तैयारी थी । दिल्‍ली में सक्रिय प्‍यादों को मास्‍टर्स की तरफ से भी आगे बढ़ने की इजाजत मिल गई थी । अब प्‍यादे अपने मंसूबों को अंजाम दे पाते, इससे पहले नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो की टीम इन तक पहुंच गई । दरअसल, हम बात कर रहे हैं, 14 नवंबर को जनकपुरी और नांगलोई इलाके से बरामद 900 करोड़ रुपए की कोकीन की बरामदगी और उसके बाद की इंवेस्टिगेशन की एनसीबी ने 14 नवंबर को इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था ।

इसमें पहली गिरफ्तारी दिल्‍ली के नांगलोई से और दूसरी गिरफ्तारी हरियाणा के सोनीपत से हुई थी । पटेल नगर और मुल्‍तान नगर से हुई नई गिरफ्तारियांसूत्रों के अनुसार, इन आरोपियों से पूछताछ के दौरान हुए खुलासे के आधार पर अब दो नई गिरफ्तारियां की गई हैं । इस मामले में तीसरी गिरफ्तारी दिल्‍ली के पटेल नगर और चौथी गिरफ्तारी मुल्‍तान नगर से की गई है । अब तक पूछताछ में पता चला है कि गिरफ्तार एक आरोपी ज्‍वैलर है और लंबे समय से हवाला के कारोबार में लिप्‍त है । वह दुबई में बैठे अपने मास्‍टर्स के इशारे पर ड्रग पैडलर्स को लॉजिस्टिक सपोर्ट और मूवमेंट के लिए मदद मुहैया कराता था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *