रीवा । न्यूज डेस्क । जनजाति कार्य विभाग द्वारा संचालित शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय रीवा में नवीन शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रवेश की प्रक्रिया आरंभ हो गयी है। विद्यालय में कक्षा 7वीं, 8वीं, 9वीं एवं 11वीं में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ावर्ग तथा सामान्य वर्ग के बीपीएल परिवारों के बच्चों को प्रवेश दिया जा रहा है। इस संबंध में प्राचार्य आरके तिवारी ने बताया कि विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र 10 जून को शाम 4 बजे तक जमा किये जा सकते हैं।
प्रवेश परीक्षा 14 जून को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक विद्यालय में आयोजित होगी। कक्षा 7वीं, 8वीं तथा 9वीं में प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर दिया जायेगा। कक्षा 11वीं एवं कक्षा 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर संकायवार तैयार मेरिट लिस्ट के अनुसार प्रवेश दिया जायेगा। प्रवेश परीक्षा पूरी तरह नि:शुल्क है। प्रवेश के लिए आवेदन पत्र ज्ञानोदय विद्यालय से प्राप्त किये जा सकते हैं। विद्यालय में प्रवेश के लिए विद्यार्थी को 60 प्रतिशत से अधिक अंकों से परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक होगा।