भिलाई | मिनल केडेकर । पंचशील पंजाबी समाज ने आगामी लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान की शपथ ली है। पंजाबी पैलेस,सेक्टर 5 में सभी समिति के पदाधिकारियों-सदस्यों ने प्रेरणा स्त्रोत अजय भसीन के आव्हान पर लोकसभा चुनाव में अपने परिवार के मतदाताओं के साथ पूर्ण मतदान में सहयोग करने का संकल्प दोहराया।अध्यक्ष नरेश खोसला ने सभी को पूरे परिवार के साथ मतदान करने की शपथ दिलाई।
सदस्यों ने कहा कि अपने घर के आस पास रहने वाले सभी मतदाताओं को भी शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। इस शपथ समारोह में विशेष रूप से दीपक भाटिया,अरुण हांडा,अरुण ग्रोवर,अजय विनायक, बलवीर सहगल,राजीव भसीन,हेमंत सोनी,जगदीश आहूजा और आशु विज ने शपथ ली। धन्यवाद ज्ञापन बलबीर सहगल ने दिया।