दुर्ग। गुरमीत सिंह मेहरा। कलिंगा इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) में 24 से 28 दिसंबर 2024 तक आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय योगासन पुरुष एवं महिला चैंपियनशिप 2024 में छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से पंकज यादव को निर्णायक के रूप में चयनित किया गया था।
पंकज यादव दुर्ग जिला निवासी और वर्तमान में सुराणा महाविद्यालय में सहायक प्राध्यापक के रूप में पदस्थ हैं और पिछले 15 सालों से योग क्षेत्र से जुड़े हुए हैं और स्माइल योग संस्थान को भी संचालित करते हैं और यह खुद अंतर्राष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट भी है। उन्होंने पूरे देश में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। उनके मार्गदर्शन में कई छात्रों ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।
इसके साथ ही पंकज जी छत्तीसगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन से भी जुड़े हैं तथा आयोजित प्रतियोगिता में यादव जी को लगातार किट यूनिवर्सिटी से तीसरी बार अवसर प्रदान हुआ और इस आयोजित प्रतियोगिता में देश भर के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को अपने योग प्रतिभा दिखाने का एक बड़ा मंच प्रदान करती है। यादव जी का चयन न केवल उनके जिले के लिए गर्व की बात है बल्कि यह उनके योग कौशल और समर्पण का भी प्रमाण है। छत्तीसगढ़ के योग प्रेमियों ने इस चयन पर खुशी जाहिर की और उन्हें प्रतियोगिता की सफलता के लिए शुभकामनाएं भी प्रेषित किए हैं।