उर्स में की गईं अमन की दुआएं : लंगर में जुटे हजारों अकीदतमंद

भिलाई । महेंद्र कुमार जांगड़े। जामुल के समीपस्थ ग्राम खेदामारा (नवातरिया) की पाक ज़मीं पर आराम फरमाने वाले वली हजरत गुलाब शाह रहमतुल्लाह अलैह का 59 वाँ उर्स मुबारक धूमधाम से मनाया गया। मोहम्मदिया यंग कमेटी नवातरिया (खेदामारा) के जानिब से इस आयोजन में हजारों की तादाद में मौजूद जायरीनों ने अकीदत के फूल पेश किए।उर्स में सुबह फजर की नमाज के बाद कुल की फातिहा हुई। इसके बाद कुरआन ख्वानी हुई। शाम को नमाजे असर के बाद शाही संदल निकाला गया और संदल व चादर आस्ताने आलिया में आस्ताने के खादिम सैयद इमान अली की सरपरस्ती में पेश की गई।इस उर्स मुबारक में मुख्य अतिथि अहिवारा विधानसभा के विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा थे। उन्होंने उर्स के मौके पर मौजूद सर्वधर्म के लोगों को मुबारकबाद दी। उर्स कमेटी की मांग पर उन्होंने मंच के सामने डोम शेड निर्माण की घोषणा की। अध्यक्षता कर रहे वक्फ बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन के सदस्य फिरोज खान ने कहा कि वलियों के आस्ताने पर मेलमिलाप और एकजुटता का मंजर पूरी इंसानियत को मजबूत करता है।

इस दौरान विशेष अतिथि ग्राम सरपंच मोहिनी पटेल और जनपद सदस्य के प्रतिनिधि अनिल बंजारे सहित पंचों ने भी संबोधित किया। उर्स पाक के व्यवस्थापक शेख अनवर ने सभी मेहमानों का गुलपोशी से इस्तकबाल किया। इस दौरान मुल्क में अमन व सलामती की दुआएं की गईं। वहीं आसपास रहने वाले और दूरदराज से आए अकीदतमंदों ने मजार शरीफ में अकीदत के फूल पेश किए। इस उर्स मुबारक में सभी जायरीनों के लिए लंगर का भी एहतमाम किया गया था और रात में शाहिद-आरिफ का कव्वाली का प्रोग्राम रखा गया। इस उर्स मुबारक में खास तौर पर शेख चाँद,नवाब मियाँ,हमीद अली,सूफी साहब,सोनू बर्मन,शहीद अहमद,खादिम ईमान अली,

निजाम अली,खलील अली और सुल्तान मियाँ ने भी शिरकत फरमाई। पूरे आयोजन को सफल बनाने में मस्जिद कमेटी के सलमान अली, सैयद नौशाद,शेख रसीद और अशफाक अली,शेख ईदू, ईद मोहम्मद, कादिर, शान मोहम्मद (अहिवारा), हमीद खान (सोनू), राजा इस्माईल (कोड़िया), जुम्मन खान, डॉ. अहमद कोया, नजीर (कैलाश नगर), अंसारी, युसूफ (नेहरू नगर), सैयद फारुख अली (खेरधा), मोहिनी पटेल (सरपंच), योगिता बंजारे (जनपद) और मनोज कोतवाल सहित ग्रामवासी खेदामारा का विशेष योगदान रहा। पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन कवि इस्माइल आजाद जामुल ने एवं आभार प्रदर्शन खुमान सिन्हा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *