रीवा । समशेर सिंह गहरवार। मध्य प्रदेश के मऊगंज विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित भाजपा विधायक प्रदीप पटेल ने विरोध का नया तरीका अपनाते हुए नशे के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस अधिकारियों के कार्यालय में दंडवत नजर आए। उनके विरोध का यह नया तरीका काफी चर्चा में है। माना जा रहा है कि पुलिस अधिकारियों को जगाने का एक नायाब तरीका निकाला, जो भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों को शर्मसार करने के लिए काफी है। पता चला है कि विधायक पटेल बुधवार को ज्ञापन लेकर रीवा रेंज के आईजी महेंद्र सिंह सिकरवार के दफ्तर पहुंच गए ।
हालांकि आईजी कार्यालय में नहीं थे लिहाजा वह कार्यालय के सामने दंडवत होकर लेट गए । जो पुलिस के लिए काफी शर्मनाक रहा और कार्यालय में अफ़रा-तफ़री का माहौल निर्मित हो गया। इसके बाद विधायक प्रदीप पटेल मऊगंज मुख्यालय जाकर सीधे एसपी के चेम्बर में दाखिल हुए और उन्हें एक ज्ञापन दिया। वहीं एएसपी अनुराग पांडेय के कक्ष में जाकर उनको भी बकायदे दंडवत किया। इसके बाद वे वहां से रवाना हो गए। विधायक प्रदीप पटेल ने ज्ञापन में कहा है कि मऊगंज जिला पूरी तरह से नशे की चपेट में है। हर गांव में अवैध शराब , कोरेक्स , गांजा और नशे की गोलियां धडल्ले से बिक रही हैं। बावजूद इसके पुलिस कारगर कार्यवाई करने में नाकाम साबित हो रही है। उन्होंने कहा नशे की वजह से हत्या, लूट , चोरी , छेड़खानी और दुष्कर्म के मामलों में इजाफा हो रहा है। विधायक ने आरोप लगाया कि कुछ पुलिसकर्मी भी अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रहे हैं। जिसकी वजह से लड़कियां स्कूल तक छोड़ने पर मजबूर हो रही हैं।