181डायल करते ही खुली पोल : महिला संरक्षण और सुरक्षा पर उठाया सवाल

रायबरेली | न्यूज़ डेस्क | उत्तर प्रदेश के रायबरेली में महिला संरक्षण और सुरक्षा योजनाओं की सांसद राहुल गांधी ने पोल खोल दी। दरअसल, राहुल गांधी एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे थे। संसदीय क्षेत्र में दौरे के दौरान वह दिशा की बैठक में भाग लेने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे। महिला सुरक्षा और संरक्षण योजना को लेकर संचालित कार्यक्रम दिशा की बैठक के दौरान डीएम हर्षिता माथुर ने इसकी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि जिले में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लगातार काम किया जा रहा है।

डीएम के लगातार प्रशंसा पर कांग्रेस सांसद ने डीएम के सामने ही अपने मोबाइल से हेल्पलाइन नंबर 181 पर डायल कर दिया। उनके कॉल को किसी ने रिसीव नहीं किया। इस पर राहुल गांधी ने सवालिया लहजे में कहा कि मेरा ही फोन नहीं उठा तो कैसी सुरक्षा है आपकी? उन्होंने डीएम से इस मसले पर नजर रखने की बात कही।पहली बार बैठक में आए सांसद रायबरेली सांसद राहुल गांधी पहली बार जिले की विकास और अनुश्रवण बैठक में बतौर चेयरमैन शामिल हुए। बैठक शुरू हुई तो विकास योजनाओं के बंडल खोले गए। एजेंडा नंबर सात के तहत महिला संरक्षण और सुरक्षा योजना का मसला उठा। इस पर डीएम हर्षिता माथुर ने तमाम योजनाओं, हेल्पलाइन नंबर और महिला संरक्षण पर बोलना शुरू किया।

 डीएम ने बताया कि डायल 181 कॉल सेंटर के तहत 1 अप्रैल 2022 से 30 सितंबर 2024 तक 74 मामले आए। इन सभी मामलों का निस्तारण कर दिया गया है। सीधे सेंटर पर इसी अवधि के दौरान 1506 मामले आए और सभी निपटा दिए गए हैं।राहुल ने लगाया कॉलडीएम की ओर से महिजा सुरक्षा को लेकर बड़े दावों को सुनने के बाद राहुल गांधी ने अपने मोबाइल से डायल 181 को कॉल किया। इस दौरान उनका फोन रिसीव नहीं हुआ। इस पर वह हंस पड़े। रायबरेली सांसद ने कहा कि मेरा फोन नहीं उठा तो कैसी सुरक्षा है आपकी, इसे देखिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *