चेन्नई। न्यूज़ डेस्क। तमिलनाडु में शुक्रवार को मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस (12578) मालगाड़ी से टकरा गई। दक्षिणी रेलवे के मुताबिक, हादसा रात 8.30 बजे कवराईपेट्टई रेलवे स्टेशन के पास हुआ। इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बस 19 लोग घायल हुए हैं। उन्हें नजदीकी अस्पतालों में एडमिट कराया गया है।
चेन्नई सेंट्रल से मेडिकल रिलीफ वैन और रेस्क्यू टीमें घटनास्थल पर पहुंची है। इस स्टेशन की चेन्नई से दूरी 41 किमी है।
दक्षिणी रेलवे ने बताया कि रात 8.27 बजे पोन्नेरी स्टेशन क्रॉस करने के बाद बागमती एक्सप्रेस को मेन लाइन पर चलने का ग्रीन सिग्नल मिला था। कवराईपेट्टई रेलवे स्टेशन में पहुंचने से पहले लोको पायलट और ट्रेन क्रू को जोर का झटका लगा।
इसके बाद ट्रेन मेन लाइन छोड़कर लूपलाइन में चली गई। इसी लूप लाइन पर पहले मालगाड़ी खड़ी थी। बागमती एक्सप्रेस की मालगाड़ी से टक्कर हुई। एक्सीडेंट में 12 से 13 कोच डिरेल हुए। एक कोच और पार्सल वैन में आग लग गई। हादसे के वक्त बागमती एक्सप्रेस की स्पीड 75 KMPH थी।
तीन ट्रेनों का रूट बदला
इंडियन रेलवे के कार्यकारी निदेशक (सूचना एवं प्रचार) दिलीप कुमार ने कहा, ‘ज्यादातर यात्री सुरक्षित हैं। सभी को रेस्क्यू किया गया है। हमें अभी तक किसी की मृत्यु या गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं मिली है।
हादसे के कारण तीन ट्रेनें- तिरुचिरापल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस, एर्नाकुलम-टाटानगर एक्सप्रेस और काकीनाडा-धनबाद स्पेशल एक्सप्रेस का रूट बदला गया है। बचाव और राहत कार्य जारी है।
रेलवे मिनिस्ट्री ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए
चेन्नई डिवीजन: 04425354151, 04424354995
समस्तीपुर: 06274 8102918840
दरभंगा: 06272 8210335395
दानापुर: 9031069105
दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन: 7525039558
तमिलनाडु CM बोले- घटनास्थल पर मंत्री को भेजा है
घटना के बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा कि सरकार तेजी से राहत और बचाव कार्य में जुटी है। मंत्री अवादी नासर और अन्य टॉप अधिकारियों को घटनास्थल पर भेजा गया है। घटनास्थल पर मौजूद यात्रियों की मदद और उनकी आगे की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए एक अलग टीम बनाई गई है।
डिप्टी CM बोले- घायलों से मैंने पर्सनली मुलाकात की है
तमिलनाडु के डिप्टी CM उदयनिधि स्टालिन ने कहा- हमने व्यक्तिगत रूप से उन यात्रियों से मुलाकात की जो ट्रेन दुर्घटना में घायल हुए थे। सभी का स्टेनली अस्पताल में इलाज चल रहा है। हमने डीन से घायलों की जानकारी के बारे में पूछा है। हमने तिरुवल्लूर के जिला कलेक्टर से घटनास्थल पर मौजूद यात्रियों का एकोमोडेशन को लेकर भी जानकारी ली है।