स्वरोजगार को बढ़ाने रिसाली निगम ने दिया हौसला : तीन सौ से अधिक व्यापारियों ने उठाया फायदा

रिसाली | न्यूज़ डेस्क | प्रतिस्पर्धा के दौर में चैपट हो रहे कारोबार को आगे बढ़ाने राष्ट्रीय आजीविका मिशन ने अहम भूमिका निभाई है। नगर पालिक निगम रिसाली क्षेत्र में पिछले चार वर्ष में ऐसे सूचीबद्ध 325 छोटे व्यापारियों की मदद की है, जिनका कारोबार छोटे स्तर पर था। 3 करोड़ से अधिक का ऋण उपलब्ध कराने से आज वे बड़े स्तर पर स्वरोजगार कर रहे है।
आमतौर पर कई ऐसे छोटे व्यापारी है जो दुकान तो खोल लेते है, मगर धन के अभाव में अपना कारोबार आगे नहीं बढ़ा पाते है। रिसाली क्षेत्र के ऐसे छोटे व्यापारियों को ऊपर उठाने में आजीविका मिशन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आयुक्त मोनिका वर्मा ने बताया कि स्वरोजगार घटक (ए.सी.पी.) के तहत पिछले 4 वर्ष में 325 लोगों को 3 करोड़ 47 लाख 37 हजार रूपए ऋण उपलब्ध कराया गया है। ऋण लेने वाले छोटे कारोबारियों को ऋण में 7 प्रतिशत से अधिक सब्सीडी भी मिली है।

मिली पहचान
आयुक्त मोनिका वर्मा ने बताया कि छोटे व्यापारियों की दशा वर्तमान में सुधर चुकी है। आवश्यकतानुसार कुछ को कारोबार बढ़ाने 2 लाख ऋण दिया गया है। वही कुछ ऐसे है जिन्हे ई रिक्शा उपलब्ध कराया गया है।
आय बढ़ी, 40 हजार तक कमाई
रिसाली मैत्रीनगर के जितेन्द्र सिंह बताता है कि वह पहले छोटा सा दुकान खोला। कारोबार नहीं होने से वह मायूस हो गया। उसने 1 लाख 90 हजार का ऋण लिया और नए सिरे से फोटो काॅपी, स्टेशनरी की दुकान डाली। अब वह प्रतिमाह 35 से 40 हजार कमा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *