दुर्ग । गुरमीत सिंह । कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए अहिवारा विधानसभा के 5 कार्यों के लिए 54 लाख रूपए स्वीकृत किया गया हैं। जिसमें ग्राम पंचायत कंडरका में डोमशेड निर्माण के लिए 20 लाख रूपए, ग्राम पंचायत मलपुरीकला में डोमशेड निर्माण के लिए 20 लाख रूपए, ग्राम पंचायत सेमरिया (गि) में गांव में प्रकाश व्यवस्था हेतु ।
स्ट्रीट/एलईडी लाईट के लिए 10 लाख रूपए, ग्राम पंचायत सेमरिया (गि) में मंच निर्माण हेतु 2 लाख रूपए और ग्राम पंचायत नंदिनी खुन्दनी में चबुतरा में छत निर्माण कार्य के लिए 2 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा द्वारा अनुशंसित उक्त कार्य का संपादन क्रियान्वयन एजेंसी जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी धमधा द्वारा की जाएगी।