5100 लड़कियों को 15 करोड़ से अधिक के स्कॉलरशिप गुरुद्वारा बाबा दीप सिंह शहीद में जाएगी बांटी

श्री गंगानगर | न्यूज़ डेस्क | श्रीगंगानगर चेंबर ऑफ कॉमर्स वह बाबा दीप सिंह सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में इस बार लोहड़ी धीयां दी में चयनित लड़कियों को 27 जनवरी को गुरुद्वारा बाबा दीप सिंह जी शहीद में स्कॉलरशिप दी जाएगी। चेंबर के अध्यक्ष विजय जिंदल व बाबा दीप सिंह सेवा समिति के तेजेंद्र पाल सिंह टिम्मा ने बताया कि कुछ अपरिहार्य कारणों से 11 जनवरी को रामलीला ग्राउंड में होने वाला कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था। पर बेटियां इससे निराशा न हों और न ही किसी बेटी को निराश होने दिया जाएगा। बेटियों के लिए पदमपुर रोड स्थित गुरुद्वारा बाबा दीप सिंह जी शहीद में ऑफलाइन फॉर्म देने शुरू कर दिए गए हैं।

चयनित 5100 लड़कियों को 27 जनवरी को सुबह 11:00 बजे 15 करोड़ से अधिक के स्कॉलरशिप गुरुद्वारा बाबा दीप सिंह शहीद में बांटी जाएगी। जिंदल व टिम्मा ने बताया कि इस बार श्री गंगानगर जिले के इलावा हनुमानगढ़ जिले के जरूरतमंद परिवारों तथा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की कन्याओं को उनकी पढ़ाई के सपने पूरे करने के लिए स्टडी पैकेज दिए जा रहे हैं। यह पैकेज नर्सरी कक्षा से लेकर कालेज तक कि पढ़ाई व कोचिंग तक ही सीमित नहीं रहेंगे। अगर कोई कन्या विदेश में जाकर पढ़ने का सपना देख रही है तो उससे भी पूरा किया जाएगा। जिसके लिए आक्सफोर्ड जैसे नामचीन सेंटरों से आईलेट्स की तैयारी भी करवाई जाएगी। ताकि बेटियां विदेश जाकर उच्च अध्ययन का भी अपना सपना पूरा कर सकें। ताकि वह पढ़ लिखकर न केवल अपने बल्कि अपने व अपने परिवारजनों के सपनों को भी पूरा कर सकें।

टिम्मा ने बताया कि दोनों जिलों में अनेक शिक्षण संस्थानों के प्रबंध समितियां से बातचीत चल रही है। 54 शिक्षण संस्थाओं ने ऐसी कन्याओं के लिए अपने यहां सीटें रिजर्व रखने की सहमति दे दी है। लोहड़ी उत्सव के 21वें वर्ष में यह पहला अवसर होगा कि साधन संपन्न परिवारों की लड़कियों की तरह निर्धन परिवारों की लड़कियां भी विदेश जाकर पढ़ाई कर सकेंगी। जिंदल ने बताया की 13 जनवरी से गुरुद्वारा बाबा दीप सिंह शहीद में ऑफलाइन आवेदन की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। जो बेटियां फॉर्म भरना चाहती हैं वह गुरुद्वारा बाबा दीप सिंह शहीद से फॉर्म लेकर वहीं फॉर्म वापस जमा करवा सकती हैं। हनुमानगढ़ जिले की लड़कियों के लिए हनुमानगढ़ में ही पढ़ाई की व्यवस्था की जाएगी वह गंगानगर जिले की लड़कियों के लिए गंगानगर में ही पढ़ाई की व्यवस्था की गई है।

उत्सव की प्रसिद्ध विश्व भर में श्रीगंगानगर का लोहड़ी धीयां दी उत्सव प्रदेश और देश में नहीं बल्कि दुनिया भर के देशों में जाना पहचाना जाता है। इसकी विश्व भर में चर्चा होती है। वर्ष 2005 से पहली बार यह योजना बहुत ही छोटे स्तर पर शुरू की गई थी। इसमें अनेक संस्थाएं और लोग जुड़ते गए और अब इस ने एक बड़ा स्वरूप ले लिया है। हर वर्ष लोहड़ी से एक दिन पहले आयोजित होने वाले इस उत्सव में रामलीला मैदान में हजारों की संख्या में पंजाबी सभ्यचारक से जुड़े उपरोक्त रंगारंग कार्यक्रम को देखते लोग आते थे। पर इस बार कुछ अपरिहार्य कारणों से रामलीला ग्राउंड में प्रोग्राम नहीं किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *