रीवा । न्यूज डेस्क । लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतगणना 4 जून को प्रात: 8 बजे से शासकीय इंजीनियरिंग कालेज रीवा में आरंभ होगी। मतगणना के लिए तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
दूसरे चरण का प्रशिक्षण अब 31 मई को प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक शासकीय टीआरएस कालेज रीवा में आयोजित किया जा रहा है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे ने सभी गणना सहायक, गणना पर्यवेक्षक तथा माइक्रो प्रेक्षकों को प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।