नागपुर | ऐडवोकेट अब्दुल अमानी कुरैशी | मोहम्मद अली चौक नौजवान कमेटी भालदारपुरा की और से विगत कई वर्षों से प्राःत ३.३० से लेकर ४.३० बजे तक रोजादारो को सहेरी खिलायी जाती है। इसमें क्षेत्र के नागरीक बड़ी संख्या में शामील होते हैं।
कार्यक्रम के सफलताॅर्थ आयोजक असलम खान, शेख शोबी,अमजद खान, मोहसीन खान,ताजवली, गोलू भाई, इमरान भाई, गुड्डू भाई,अतीक अंसारी, इमरान खान,अतिकभाई, निजाम भाई,खान परिवार, आदी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सि ले रहै |