श्रीगंगानगर । न्यूज डेस्क । शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की धर्म प्रचार कमेटी के चेयरमैन तेजेंद्र पाल सिंह टिम्मा की अगवाई में सिख जत्थेबंदियों ने आज इमरजेंसी फिल्म का जबरदस्त विरोध किया। सिख जत्थेबंदियों के विरोध स्वरूप रिद्धि सिद्धि पीवीआर मॉल में व श्रीनाथ एंक्लेव में फिल्म के शो रद्व कर दिए कल गए। टिम्मा ने बताया कि इमरजेंसी फिल्म में सिख कौम के खिलाफ फ़िल्म गलत दृश्य पेश किए गए हैं। जिससे सिखों का अक्स खराब हुआ है। टिम्मा ने कहा की ऐसी किसी भी फिल्म का जबरदस्त विरोध किया जाएगा जो किसी भी धर्म या संप्रदाय में नफरत पैदा करेगी।
देश एक गुलदस्ता है किसी को इस बात की इजाजत नहीं दी जाएगी कि वह गुलदस्ते के एक फूल को तहस-नहस करने का प्रयास करें। सिख कौम का एक गौरवमई विरसा है। देश की आजादी में सिक्कों ने 90% कुर्बानी दी हैं। इसके बावजूद कोई चंद वोटो व नोटों के लालच में सिख कौम के खिलाफ नफरत का प्रचार करेगा तो उसका मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। सिख जत्थेबंदियों के विरोध स्वरूप सिनेमा मालिकों ने रात 9:00 बजे का शो कैंसल किया गया वह आगे भी शो ना चलाने का वायदा किया। आज सिख जत्थेबंदियों के विरोध प्रदर्शन में अमरजीत सिंह शैरी, गुरप्रीत सिंह सिद्धू, दिलीप सिंह धुरी, जगदेव सिंह, जसवीर सिंह, हरनाम सिंह, आशीष सिंह, जपजोत सिंह, गौरव सिंह, शिवा सिंह, आजाद सिंह, मीत सिंह, अमरजीत सिंह, मनजीत सिंह, सिमरन सिंह सहित आदि लोगों ने हिस्सा लिया।