रीवा | न्यूज डेस्क | रीवा 06 अप्रैल 2024. लोकसभा निर्वाचन 2024 में रीवा में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में पेंटियम प्वाइंट कालेज रीवा में प्रश्नमंच, रंगोली, पेंटिंग स्पीच तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
इसी प्रकार शासकीय महाविद्यालय गोविंदगढ़ में लघु नाटिका के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। शासकीय महाविद्यालय रायपुर कर्चुलियान एवं लालगांव में स्वीप गतिविधि के तहत रंगोली एवं पोस्टर बनाने के कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमें महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं की सहभागिता रही। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सेक्टर डेल्ही में आयोजित किया गया।
जिसके तहत रंगोली, हाथों में मेंहदी, दीवार लेखन, जागरूकता शपथ के साथ-साथ मतदाता जागरूकता गीत एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए और लोगों को लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता निभाने के लिए प्रेरित किया गया।