मोहला, मानपुर, अ चौकी | केजन साहू | भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं के लिए घर बैठे मतदान करने की दी गई सुविधा से मतदान करना कारगर साबित हो रहा है। वनांचल एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र औंधी के ग्राम पंचायत सरखेड़ा के 91 वर्षीय वृद्ध महिला श्रीमती श्रीमती हिरई बाई ने मोबाइल यूनिट के माध्यम से मतदान किया। मतदान करने के उपरांत उत्साहित वृद्ध महिला ने कहा कि मतदान करना वास्तव में एक सुखद अनुभव होता है।
उन्होंने कहा कि मोबाइल यूनिट के माध्यम से मतदान करने की दी गई सुविधा से उन्होंने बिना किसी परेशानी के मतदान किया है। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र में जाकर लंबी कतार में खड़ा होकर मतदान करना उनके जैसे उम्र के लिए बड़े परेशानी होती है। उन्होंने अपनी बहू की मदद से मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता दी है।