कोरबा। गुरमीत सिंह मेहरा। शहर के सिविल लाइन थाना में उस वक्त हड़कंप मच गया जब चोरी के एक आरोपी ने थाने के बाथरूम में फिनायल पीकर सुसाइड करने की कोशिश की। इस घटना के बाद थाने में मौजूद पुलिसकर्मी आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है।
बता दें कि सिविल लाइन पुलिस ने संजय नगर के रहने वाले रोहित राजपूत (उम्र 20 साल) को एक्टिवा चोरी के मामले में पुलिस ने हिरासत में लिया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान ने बताया कि घटना की भनक लगते ही मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आरोपी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।