श्रीगंगानगर | न्यूज डेस्क | आप सपने देखो…, हम पूरे करके रहेंगे ,’! ये कहना है गुरुद्वारा धन धन बाबा दीप सिंह के मुख्य सेवादार तेजेंदर पाल सिंह टिम्मा का। उन्होंने बताया कि SSC. BANK. RAILWAY. ENGLISH. MATH.CET. SCIENCE ETC*.समाजिक कार्यों में हमेशां ही अग्रणी बाबा दीप सिंह सेवा समिति श्री गंगा नगर में सरकारी नौकरी के लिए प्रयासरत जरूरतमंद लड़के-लड़कियों के लिए 22 अप्रैल से रोज़ाना शाम 4 बजे से 7 बजे तक गुरद्वारा बाबा दीप सिंह जी शहीद में एम एल क्लासेज के विशेष सहयोग से निःशुल्क कोचिंग शुरू की जा रही है।
श्री टिम्मा ने बताया कि कोचिंग पूनम मैडम के कुशल प्रबंध में शिक्षाविदों की एक टीम द्वारा दी जायेगी। कोचिंग के लिए जहां बच्चों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है वहीं बड़े बड़े शिक्षाविद भी अपनी सेवाएं देने के लिए आगे आ रहे हैं। टिम्मा ने कहा कि छह महीने लगातार ये क्लासें चलाई जाएंगी उसके बाद जो बच्चे अपना उत्तम परिणाम देंगे उन्हें फिर विशेष तौर पर कोचिंग सेंटरों में निःशुल्क दाखिला करवाया जाएगा। टिम्मा ने आमजन से अपील की कि शिक्षा के इस लंगर में हर जरूरतमंद को भेजें ताकि पैसे के अभाव में कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहेतेजिंदर पाल सिंह टिम्मा9414089123, 94145003139460844932, 9414210119