सारंगढ़-बिलाईगढ़। न्यूज़ डेस्क। जिले के राइस मिल में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। मिल में चावल के दबाव से दीवार ढह गई, जिसके चपेट में आने से मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। यह घटना सरिया क्षेत्र के मौहापाली स्थित मां देवसरवाली राइस मिल की है। मामले में बरमकेला पुलिस ने जीरो में मर्ग कायम कर लिया है।
दरअसल, बुधवार को ग्राम मौहापाली स्थित मां देवसरवाली राईस मिल में अत्यधिक चावल के दबाव से दीवाल गिर गई, जिसके चपेट में आकर मजदूर बुरी तरह घायल हो गया। प्रबंधन ने घायल मजदूर को इलाज के लिए बरमकेला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान मजदूर की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने मुआवजा की मांग को लेकर शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही सरिया पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाइश देकर मामला शांत कराया और मृतक के परिजनों को राइस मिलर से 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिलवाया।