अंबिकापुर। न्यूज़ डेस्क। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में तेज रफ्तार हाईवा की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। इस हादसे के बाद लोगों में आक्रोश है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है।
हादसा NH 130 पर लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जजगा मोहनपुर मोड़ के पास हुआ। बाइक सवारों को टक्कर मारने के बाद हाईवा अनिंत्रित होकर पलट गया है। पुलिस मृतक युवकों की शिनाख्ती में जुटी है।