मनेन्द्रगढ । न्यूज डेस्क । मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी-भरतपुर जिले में प्रिंसिपल, 2 शिक्षकों और वनकर्मी ने मिलकर 11वीं की छात्रा से गैंगरेप किया। 15 नवंबर को तीन आरोपियों और 22 नवंबर को छात्रा दो बार दुष्कर्म की शिकार हुई । आरोपी 55 वर्षीय प्रिंसिपल अशोक कुमार कुशवाहा, व्याख्याता कुशल सिंह परिहार 50 वर्षीय और हेडमास्टर रावेन्द्र कुशवाहा 48 वर्ष अपने साथ छात्रा को लेकर जनकपुर की एक कॉलोनी में किराए के मकान में ले गए। जहां वारदात को अंजाम दिया गया।
बहरासी में पदस्थ डिप्टी रेंजर बनवारी सिंह पर भी शिक्षकों का साथ देने का आरोप है। मामला जिला मुख्यालय से 110 किलोमीटर दूर जनकपुर थाना क्षेत्र का है। आरोपियों ने वारदात की जानकारी किसी को देने पर छात्रा को वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी। इसके साथ यह भी कहा कि अगर इस बात की जानकारी किसी को देगी, तो वह उसे जान से मार देंगे। तीनों शिक्षक जनकपुर विकासखंड के देवगढ़ हाई स्कूल में पदस्थ हैं और जनकपुर में किराये के मकान से रहते हैं।