न‌ई शिक्षा नीति के तहत प्राकृतिक खेती की तकनीकी ज्ञान सीखने जुटे टीआरएस कालेज के छात्र

रीवा। समशेर सिंह गहवार | ठाकुर रणमत सिंह कॉलेज बी. एस. सी. वायोटेक तृतीय वर्ष के विद्यार्थिंयों को कृषि विज्ञान केंद्र रीवा में भारत सरकार की नई शिक्षा नीति के तहत कृषि विज्ञान केंद्र में 15 दिवसीय विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमे मुख्य रूप में जलवायु स्मार्ट कृषि, मौसम पूर्वानुमान, प्राकृतिक खेती, जैविक खेती, मधुमक्खी पालन, किचन गार्डन एवं फ़ूड प्रोसेसिंग, बागवानी एवं नर्सरी मैनेजमेंट, फसल उत्पादन ,मशरूम उत्पादन इत्यादि बिषयों पर विद्यार्थी तकनीकी जानकारी प्राप्त कर रहे है यह प्रशिक्षण अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय डॉ यस. के. त्रिपाठी एवं कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख डॉ अजय कुमार पांडेय के मार्गदर्शन में संचालित किया जा रहा है|

इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी संदीप कुमार शर्मा मौसम वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र रीवा को नियुक्त किया गया है एवं ठाकुर रणमत सिंह कॉलेज की तरफ से डॉ पारस मणि चौबे, डॉ अनु तिवारी, डॉ विवेक यादव की उपस्थिति में किया जा है जिसमे अभी तक कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ अजय कुमार पांडेय, डॉ राजेश सिंह , डॉ चंद्रजीत सिंह, डॉ किंजल्क सिंह, डॉ ब्रजेश तिवारी, डॉ अखिलेश कुमार, ये. के. पटेल, डॉ संजय सिंह, डॉ के. यस . बघेल, संदीप कुमार शर्मा ने उपरोक्त विभिन्न विषयों पर विस्तार से छात्रों को जानकारी दी है | इसके साथ साथ प्रायोगिक ढंग से प्रदर्शन एवं सजीव प्रदर्श के माध्यम से इन छात्रों को कौशलोन्मुखी प्रशिक्षण एवं व्यावहारिक ज्ञान भी प्रदत्त किया जा रहा है | जिसमे लगभग अभी तक 250 से ज्यादा छात्र छात्रों ने प्रतिभाग किया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *