फटाका फोड़ने से वाहन में लगी आग : ट्रैफिक पुलिस की तत्परता से बड़ी दुर्घटना टली

भिलाई। गुरमीत सिंह मेहरा। दीपावली त्यौहार में बम फटाके जलाना आतिशबाजी करना सबको प्रिय है। परन्तु कभी कभी लापरवाही से बड़ी दुर्घटना भी हो जाती है। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ भिलाई शहर के जवाहर मार्केट में सत्यम किड्स दुकान से सामने आया है ।

दीपावली के अवसर पर लापरवाही से एक बड़ी दुर्घटना हो जाती। दुकान के स्टाफ द्वारा अनारदाना जलाने से पास खड़ी एक स्कूटी में आग लग गई। मौके पर तत्काल ट्रैफिक पुलिस के द्वारा सहयोग से आग बुझा कर स्थिति को नियंत्रित किया गया।

स.उ.नि. सुशील पांडे ने घटनाक्रम को देखते हुए तुरंत ही त्वरित कार्रवाई करते हुए गाड़ी को तत्काल दुकान के सामने से एक सुरक्षित जगह में जाकर अग्निशमन यंत्र का प्रयोग करके उसे बुझाया। उनकी बहादुरी और सूझ बूझ से बड़ी दुर्घटना होने से टल गई ।

स.उ.नि. सुशील पांडे, प्रधान आरक्षक घनश्याम दुबे 500, आरक्षक विमल कुमार साहू 910, घटना स्थल पर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *