दुर्ग । विशेष रिपोर्ट। छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार है , विष्णु का सुशासन है । क्या यह सिर्फ हवा हवाई बातें हैं या धरातल पर कुछ सच्चाई है । आज छत्तीसगढ़ के युवा की चपेट में दिख रहें हैं । सूत्रों के अनुसार बड़े बड़े कॉलेज के कैंपस और हॉस्टल्स में शराब , गांजा , ड्रग्स , टैबलेट्स पहुंचना आम बात हो गई है । हाल ही में प्रदेश के एक नामी शैक्षणिक संस्थान में नशे में रैगिंग का मामला भी उजागर हुआ है। प्रबंधन द्वारा अकस्मात बॉयज हॉस्टल में चेकिंग के दौरान हॉस्टल के कमरों से शराब की बोतलें , गांजा और टैबलेट्स भी प्रबंधकों द्वारा जप्त की गई हैं ।
विद्यार्थियों से सख्ती से पूछने पर एक चौंकाने वाला खुलासा भी हुआ है कि उनको फोन करने पर गांजे की घर पहुंच सेवा मिल जाती है । विद्यार्थियों के अभिभावकों से कॉलेज प्रबंधक संपर्क कर रहें हैं । वहीं सूत्रों के अनुसार पुलिस भी कॉलेज प्रबंधकों के साथ कैंपस में गर्ल्स और बॉयज हॉस्टल में सघन जांच अभियान चलाने की तैयारी कर रही है । मुख्य मंत्री विष्णु देव साय के सूखा नशा रोकने के सख्त निर्देश हैं । विष्णु के सुशासन को क्रियान्वित करने के लिए पुलिस ने भी कमर कस ली है ।