नई दिल्ली | जसविंदर सिंह | बीते कारोबारी हफ्ते शेयर बाजार में गिरावट देखी गई | इस दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 156.61 अंक या 0.19 फीसदी की गिरावट में रहा | बाजार में आई इस गिरावट के चलते स्टॉक मार्केट की टॉप-10 कंपनियों (Top-10 Firms) में से 6 को तगड़ा घाटा उठाना पड़ा है, लेकिन वहीं 4 कंपनियां ऐसी रहीं जो गोता लगाते बाजार में भी अपने निवेशकों को कमाई कराने में कामयाब रही हैं | बीते हफ्ते एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई के निवेशकों को कंबाइड रूप से 81,151.31 करोड़ रुपये का फायदा हुआ |
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बीते हफ्ते में एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई के मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई | वहीं दूसरी ओर टॉप-10 कंपनियों में से 6 की बाजार हैसियत कंबाइड रूप से 76,622.05 करोड़ रुपये घट गई |
28,495.14 करोड़ रुपये बढ़ा आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप
हफ्ते के दौरान आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 28,495.14 करोड़ रुपये बढ़कर 8,90,191.38 करोड़ रुपये पर पहुंच गया | एचडीएफसी बैंक का वैल्यूएशन 23,579.11 करोड़ रुपये बढ़कर 12,82,848.30 करोड़ रुपये हो गया | एसबीआई का मार्केट वैल्यूएशन 17,804.61 करोड़ रुपये बढ़कर 7,31,773.56 करोड़ रुपये पर और भारती एयरटेल का 11,272.45 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 9,71,707.61 करोड़ रुपये पर पहुंच गया |
बीते हफ्ते इन कंपनियों के निवेशकों को घाटा
इस रुख के उलट इंफोसिस की बाजार हैसियत 23,314.31 करोड़ रुपये घटकर 7,80,126.10 करोड़ रुपये रह गई | हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 15,248.85 करोड़ रुपये घटकर 6,38,066.75 करोड़ रुपये पर और टीसीएस का 10,402.01 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 14,91,321.40 करोड़ रुपये पर आ गया | एलआईसी के वैल्यूएशन में 8,760.12 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 5,91,418.91 करोड़ रुपये रह गया | आईटीसी की बाजार हैसियत 2,251.37 करोड़ रुपये घटकर 6,08,682.29 करोड़ रुपये रह गई |